मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ की चोटियों तक पर इन दिनों मौसम का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है, जून के पहले ही दिन मौसम का रुख कुछ अलग दिखा, जहां गर्मी नहीं बल्कि बर्फबारी से लेकर बारिश तक का रंग दिखा. देखिए ये खास रिपोर्ट.