scorecardresearch
 
Advertisement

क्या बीजेपी के लिए गढ़ा गया मुस्लिम विरोध का सियासी हव्वा?

क्या बीजेपी के लिए गढ़ा गया मुस्लिम विरोध का सियासी हव्वा?

देश के नागरिक बहुसंख्यक भी हैं, अल्पसंख्यक भी हैं लेकिन जब बात सीट और वोटों की संख्या पर आती है तो नागरिक को वोटर और वोटर को हिंदू-मुसलमान के बीच देखा जाने लगता है. नब्बे के दशक में जब पहली बार बीजेपी की सरकार केंद्र में बनती है तब विपक्ष में एक दूसरे को सीधे मुंह ना देखने वाले राजनीतिक दल भी धर्मनिरपेक्षता का मुखौटा लगाकर तुरंत एक हो जाते हैं. देखें ये वीडियो.

The citizens of country are in majority as well as in minority, but when it comes to the number of seats and votes, then the citizen is seen as a voter and the voter as a Hindu-Muslim. Watch this video to know Why BJP always alleged to do Hindu-Muslim?

Advertisement
Advertisement