रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का सफर आसान नहीं था. उनका जन्म 6 अक्टूबर 1952 को रूस के Leningrad में हुआ था, जिसे अब सेंट पीटर्सबर्ग कहा जाता है. स्कूल में उनकी छोटी कद के कारण उन्हें बुली किया जाता था. पुतिन ने KGB से रिटायर होकर राजनीति में कदम रखा. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने. यह कहानी दोनों नेताओं के संघर्षों और मेहनत को दर्शाती है, जिनकी वजह से वे शीर्ष पदों पर पहुंचे.