प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद गर्मजोशी और सम्मान के साथ रूस के राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत किया. इस मुलाकात की सबसे खास बात वह तोहफा रही जो पीएम मोदी ने पुतिन को दिया. डिनर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में लिखी श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति भेंट की. यह उपहार उनके बीच दोस्ती और सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है. इस मुलाकात से दोनों देशों के रिश्ते और भी मजबूत होने की संभावना है.