11 साल की रिया पलाड़िया के नाम भी योग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अपने योग से नन्हीं रिया पलाड़िया ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है. रिया इन दिनों सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं, जो भी इस बच्ची को योगा देखता है, दांतों तले उंगलियां दबा लेता है. सोशल मीडिया पर इस बच्ची को दिल्ली का बताया जा रहा है लेकिन सोशल मीडिया से लेकर यू ट्यूब पर ढूंढने पर पता चला कि रिला पलाड़िया दिल्ली की नहीं हैं, बल्कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में गोलापुर की हैं. 11 साल की रिया पलाड़िया ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है. देखें वीडियो.