वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर एक टीवी डिबेट में राजनीतिक दलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें आनंद दुबे, शोएब जमाई और प्रदीप भंडारी जैसे नेता शामिल थे. इस बहस का सबसे विवादित बयान एआईएमआईएम के शोएब जमाई का रहा, जिन्होंने कहा, 'जब तक चुनाव आयोग में एक मेजर हॉल ना हो जाए, मेजर चेंजस ना हो जाए... तब तक यहाँ से एसआइ आर नहीं होनी चाहिए.' चर्चा के दौरान महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) ने 'वेरी स्पेशल इंटेंसिव रिविजन' (VSIR) की मांग की, जबकि यही दल बिहार में इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे थे.