जुलाई का जल काल...आधे से अधिक हिंदुस्तान में बारिश कम हो रही है .लेकिन सैलाब कम नहीं है. क्योंकि कहीं बारिश नहीं भी हो रही है तो नदियों में ऊपर से आने वाली बाढ़ पूरे इलाके को डुबो दे रही है. और जहां बारिश हो रही है तो चंद मिनटों के अंदर सैलाब आ जा रहा है.