त्रिपुरा में भारी बारिश ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 20 और 22 अगस्त को रिकॉर्ड बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर हैं और 50 से ज्यादा गांव डूब गए हैं. अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जानकार मानते हैं कि जलवायु परिवर्तन और वनों की कटाई के कारण त्रिपुरा में यह तबाही हुई है. वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.