बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने आवास से पैदल ही सचिवालय के लिए निकल पड़े क्योंकि सीएम आवास के अंदर रास्ता बाधित था. दरअस्ल कल देश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. पटना में भी हुई. सीएम नीतीश कुमार के आवास पर आंधी तूफान की वजह से कई पेड़ गिर गए.जिसकी वजह से उनका काफिला नहीं निकल पाया. तो मुख्यमंत्री पैदल ही सचिवालय निकल पड़े...
Bihar CM Nitish Kumar left for the Secretariat on foot from his residence because the road inside the CM residence was blocked.