दिल्ली से बिहार तक आंधी तूफान का कहर देखने को मिल रहा है. बिहार में 16 जिलो में तेज आंधी ने तबाही मचाई है. बिजली गिरने से 33 लोगों की मौत हो गयी. तो वहीं दिल्ली तूफानी हवाओं की वजह से 11 विमानों का रूट बदलना पड़ा. उत्तरकाशी में चट्टानें दरक रही हैं. बड़कोट से जानकी चट्टी तक यमुनोत्री के दस हजार से अधिक यात्री फंस गये हैं. जिन्हें निकालने का काम जारी है. असम के दारांग में बारिश और बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश की वजह से जलजमाव की समस्या शुरू हो गई है. कोच्चि में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. देखें मौसम की खबर.
The storm is wreaking havoc from Delhi to Bihar. The storm has caused devastation in 16 districts of Bihar. 33 people died due to lightning. the route of 11 flights had to be diverted due to a storm in Delhi. In Andhra Pradesh, the problem of water logging has started due to heavy rains. Watch weather news.