पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान में डर है और उसके नेता व राजनयिक परमाणु हमले जैसी धमकियां दे रहे हैं. पाकिस्तान के रूसी राजदूत मोहम्मद खाली जमाली ने परमाणु जंग की धमकी दी, जबकि हकीकत यह है कि "पाक सिर्फ 4 दिन जंग में टिक सकता है" क्योंकि उसने यूक्रेन को हथियार बेचे और उसकी उत्पादन क्षमता कम है.