देश में कई जगहों पर मानसून ने दस्तक दे दी है, और मानसून की दस्तक के साथ ही तबाही की तस्वीरें सामने आने लगी हैं, पहली ही बरसात में कई शहरों में बाढ़ सा मंजर है, लोगों के घर डूब रहे हैं, सड़कों पर कारें बह रही हैं, अचानक से सुस्त पड़े मानसून ने जो तेजी पकड़ी है तो मध्य से उत्तर और पश्चिम भारत तक हाहाकार मच गया है.