कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है. इसको लेकर लोगों में चिंता है. आजतक संवाददाता ने IIT कानपुर के प्रोफेसर डॉ मनिंद्र अग्रवाल से बातचीत की. प्रोफेसर का मैथमेटिकल मॉडल कोरोना को समझने में सबसे ज़्यादा प्रभावी रहा है. उन्होंने हमसे बात करते हुए कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ अब काफी इम्युनिटी है. उन्होंने कहा हमको ये समझना होगा कि कोरोना अब कहीं जाने वाला नहीं है. अब ये एक तरह का फ्लू ही है. वैक्सीनेशन के बारे में बात करते हुए डॉ मनिंद्र ने कहा कि वैक्सीन इन्फेक्शन को रोकने में बहुत ज़्यादा कामयाब नहीं होता पर ये आपको गंभीर बीमारी से बचाता है. इस वीडियो में पूरी बातचीत देखिए.