डिंपल यादव ने राहुल गांधी के उस आरोप पर टिप्पणी की है जिसमें उन्होंने हरियाणा सरकार को 'चोरी से बनी हुई सरकार' बताया था. इस संदर्भ में कहा गया कि चुनाव के समय सरकारें अक्सर ध्यान भटकाने के लिए नकारात्मक प्रचार करती हैं. डिंपल के अनुसार, सरकार युवाओं को रोजगार देने, विनिर्माण इकाइयों की स्थापना करने और शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने जैसे मूल मुद्दों को संबोधित करने में विफल रही है.