राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार को सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई है. सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यमुना नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है.