देश के शहरों में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे आम आदमी की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. राजस्थान के जोधपुर में एक बुजुर्ग महिला पर सांड ने हमला किया, जिससे उनकी जान चली गई. सीसीटीवी फुटेज में सांड बुजुर्ग महिला को सींग से उछालकर दीवार पर पटकता हुआ दिखा. उत्तर प्रदेश के झांसी में भी एक बुजुर्ग महिला आवारा सांड के हमले का शिकार हुईं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.