हिमाचल प्रदेश के वो खूबसूरत पहाड़ , नदियां और झरने जिन्हें देखने के लिए लोग हजारों किलोमीटर दूर से हिमाचल आते हैं. यही सुन्दर प्राकृतिक दृश्य हिमाचल को उसकी पहचान दिलाते हैं. लेकिन मॉनसून के वक्त यही पहाड़ , नदियां और झरने हिमाचल और वहां के लोगों पर काल बनकर टूटते हैं.