अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत पर हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि देश में तानाशाही बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे अरविंद केजरीवाल वांटेड आतंकवादी हैं. केजरीवाल को गुरुवार को जमानत मिली थी, जिसपर अब स्टे लग गया है.