पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 9 अक्टूबर को हिन्दू समुदाय के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त हिंसा हुई. 9 अक्टूबर को बंगाल में हिन्दू समुदाय के लोग लक्ष्मी पूजा का त्योहार मना रहे थे और इसी दिन नबी दिवस भी थी. इसी दौरान कोलकाता के एक इलाके में साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो गया और आरोप है कि मुस्लिम समुदाय की उग्र भीड़ ने इस दौरान हिन्दुओं के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर हिंसा की. आखिर ये हिंसा क्यों भड़की देखें इस वीडियो में.
On October 9, there was fierce violence against the Hindu community in Kolkata, the capital of West Bengal. On 9 October, people of Hindu community in Bengal were celebrating the festival of Lakshmi Puja and muslim community was celebrating Nabi Diwas. Watch the video for more information.