सुप्रीम कोर्ट के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने भी काउंसलिंग पर फिलहाल रोक से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने भी परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी NTA को जवाब देने को कहा है. 5 जुलाई को अगली सुनवाई होगी. इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा सवाल NTA की तरफ से छात्रों को ग्रेस नंबर दिए जाने की व्यवस्था पर उठ रहा है. आरोप लगता है कि इसी ग्रेस नंबर देने की वजह से खेल बच्चों के साथ हुआ है.