scorecardresearch
 
Advertisement

झारखंड और हिमाचल के पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी, देखें Video

झारखंड और हिमाचल के पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी, देखें Video

झारखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फबारी देर से सही लेकिन शुरू हो चुकी है. ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढकी हैं. अक्टूबर में कई जगह बर्फबारी पहले हो जाती है, लेकिन यहां हाल ही में बर्फ गिरना शुरू हुआ है. उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर भी पहली बर्फबारी हुई है. केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी से पूरा क्षेत्र सफेद चादर में ढका दिख रहा है. हिमाचल के धर्मशाला, चंबा, डलहौजी, कुल्लू-मनाली जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी बर्फबारी हो रही है, जिससे नए साल पर पर्यटकों की खुशियां बढ़ गई हैं. लाहौल स्पीति के सिसू क्षेत्र में बर्फ गिरने के बाद तापमान काफी घट गया है. मनाली में बर्फबारी नहीं हुई, लेकिन आसपास के क्षेत्रों में हुई है. नॉर्थ ईस्ट के सिक्किम में भी भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. इस मौसम ने पर्यटन स्थलों पर ठंडा और खूबसूरत माहौल बना दिया है, जिससे पर्यटक यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement