उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को सुधारने के लिए चलाया जा रहा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान लगातार प्रगति पर है. प्रदेश के कुल 15.44 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से लगभग 99.14 प्रतिशत यानी 12.40 करोड़ मतदाताओं का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा चुका है. इस प्रक्रिया के दौरान 2.91 करोड़ मतदाता मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित या डुप्लीकेट पाए गए हैं. ऐसे में क्या फॉर्म भरने की तारीख बढ़ेगी?