पश्चिम सिक्किम में देर रात हुए एक दर्दनाक भूस्खलन के चलते चार लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. इस लैंडस्लाइड की चपेट में आने से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद, स्थानीय ग्रामीणों और एसएसबी के जवानों की मदद से पुलिस टीमों ने एक बड़ा राहत और बचाव अभियान शुरू किया. बचाव दल ने बाढ़ ग्रस्त क्योंम नदी को एक अस्थायी लकड़ी के पुल के सहारे पार करके दो घायल महिलाओं को बाहर निकाला.