शिवसेना (शिंदे) के सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि पोटा कानून हमारी सरकार लेकर आई, लेकिन उसे रद्द करने का काम कांग्रेस ने किया. उन्होंने कहा कि इकबाल मूसा यूबीटी प्रत्याशी के प्रचार में आया था. इस पर भी अरविंद सावंत को बताना होगा. कुछ लोग कह रहे हैं कि यूएस के सामने घुटने टेक दिए. भोपाल गैस कांड के आरोपी एंडरसन को भगाने का काम इनकी सरकार ने किया, वह भी सरकारी विमान में बैठाकर.