यूपी के शाहजहांपुर में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. सड़कों पर पांच-पांच फुट तक पानी भर गया है. कई जगह घरों में पानी घुस गया है. लोग छतों पर रहने को मजबूर हैं. वृंदावन कॉलोनी में हालात और भी खराब हैं. प्रशासन से मदद की गुहार लगाई जा रही है. तमाम लोग घर छोड़कर जाने को मजबूर हैं.