शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने बीजेपी की धन्यवाद यात्रा पर तंज कसते हुए पूछा है कि आखिरकार ये धन्यवाद यात्रा किस बात की है. जो लोग 400 सीटें चाहते थे उनकी महज 240 आई हैं. अब इसमें जश्न मनाने और आभार जताने वाली कौन सी बात है. देखिए संजय राउत ने और क्या कहा?