नैनीताल में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर हमला हुआ. उनके घर में तोड़फोड़ की गई और आगजनी की गई. सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व पर एक टिप्पणी की थी, जिससे कई हिंदू संगठन नाराज थे. घर में आगजनी की तस्वीरों को सलमान खुर्शीद ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और फिर से सवाल किया कि क्या मैं अब भी गलत हूं कि ऐसी हरकत हिंदू धर्म की नहीं हो सकती है? नैनीताल में खुर्शीद के घर पर हुए हमले के बाद हिंदू बनाम हिंदुत्व वाला विवाद फिर केंद्र में आ गया है. इस विवाद की शुरुआत भी सलमान खुर्शीद की ही किताब से ही हुई थी, जिसमें उन्होंने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से की थी. देखें वीडियो.
Salman Khurshid’s house in Nainital was allegedly vandalised amid a controversy over his book ‘Sunrise Over Ayodhya’ in which the Congress leader has equated 'Hindutva’s robust version with ISIS and Boko Haram'. Watch the video for more information.