scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: हिंदुत्व पर विवाद को लेकर बढ़ी सलमान खुर्शीद की मुश्किलें, नैनीताल वाले घर पर तोड़फोड़

शतक: हिंदुत्व पर विवाद को लेकर बढ़ी सलमान खुर्शीद की मुश्किलें, नैनीताल वाले घर पर तोड़फोड़

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर पर आगजनी और पत्थरबाजी हुई है. इस घटना की जानकारी कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर साझा की है. कहा जा रहा है कि उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वे साम्प्रदायिक नारे लगा रहे थे.बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर विवादों में हैं. सलमान खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है. फेसबुक पर घटना की तस्वीरें शेयर करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा, क्या मैं अभी भी गलत हूं? क्या ये हिंदुत्व हो सकता है? इससे पहले शाहजहांपुर में शनिवार को विहिप ने सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका था. इतना ही नहीं विश्व हिंदू परिषद ने खुर्शीद की जुबान काटने की भी धमकी दी थी. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.

Senior Congress leader Salman Khurshid's home in Nainital was attacked on Monday after he compared Hindutva to radical jihadist groups like ISIS and Boko Haram in his new book 'Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times'. It is being said that the miscreants had a BJP flag in their hands and were raising communal slogans. Sharing pictures of the incident on Facebook, Salman Khurshid said, am I still wrong? Could it be Hindutva? Earlier on Saturday in Shahjahanpur, VHP burnt the effigy of Salman Khurshid. Watch this episode of Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement