झालावाड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ. इस घटना में सात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 17 बच्चे घायल हुए. हादसे के समय क्लास में 60 बच्चे मौजूद थे. राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि "इस तरह की लापरवाही हम बर्दाश्त नहीं करेंगे." इस हादसे के बाद राजस्थान सरकार ने आदेश जारी किया है कि अब जर्जर स्कूलों में बच्चों को नहीं पढ़ाया जाएगा.