असम में एक गंभीर ट्रेन हादसा हुआ है जहां सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक हाथियों के झुंड से टकरा गई. इस दुर्घटना में आठ हाथी मारे गए जबकि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिवीजन में हुआ है. हादसे का स्थल गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर है.