भोपाल में रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी डीके गौतम को अपने रिटायरमेंट के मौके पर मिलने वाले सम्मान के रूप में दिए गए सिक्के नकली निकले. कई कर्मचारियों के साथ ऐसा हुआ है और जांच में सामने आया है कि इंदौर की एक कंपनी ने रेलवे को 3600 से अधिक सिक्के सप्लाई किए, जिनमें कंपनी ने प्रति सिक्का 2500 रुपये की लागत में फर्जी सिक्के दिए. यह मामला अब जांच की प्रक्रिया में है.