नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कोलंबिया विश्वविद्यालय में छात्रों से बात करते हुए दावा किया कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है और इस पर व्यवस्थित हमला हो रहा है. उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला. जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि विदेशी भूमि पर ऐसी बातें कहना उचित नहीं है.