कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा चुनाव को लेकर 'ऑपरेशन सरकार चोरी' का आरोप लगाते हुए सनसनीखेज दावे किए. उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर मिलीभगत कर कांग्रेस की जीत को हार में बदलने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा, 'आपकी जो सरकार है वो इलजेटमेट (नाजायज) सरकार है. आपके चीफ मिनिस्टर जो हैं वो चोरी के चीफ मिनिस्टर हैं.' गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोट थे, जिनमें डुप्लीकेट वोटर, अमान्य पते और बल्क वोटर शामिल थे.