चुनाव आयोग ने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों को 'आधारहीन' और 'बेबुनियाद' बताया है. राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट से नाम डिलीट होने और एक आम आदमी द्वारा नाम काटे जाने के आरोप लगाए थे. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि वोटर लिस्ट से नाम बिना जानकारी या सुनवाई के डिलीट नहीं हो सकता. आयोग ने 2023 के असफल प्रयासों की जांच की बात कही है.