राहुल गांधी ने कश्मीर दौरे से पहले बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट से मुलाकात की. चर्चा है कि क्या ये दोनों कांग्रेस में शामिल होंगे और चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस में इस पर मंथन जारी है. बजरंग पुनिया को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. विनेश फोगाट को झुलाना सीट से चुनाव लड़ाने पर विचार हो रहा है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर भी चर्चा जारी है.