राहुल गांधी बेंगलुरु पहुंच गए हैं और चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च कर रहे हैं. उनके साथ मल्लिकार्जुन खड़गे, रणदीप सुरजेवाला, मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार भी मौजूद हैं. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फर्जी वोट और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग डिजिटल डेटा नहीं देता, सिर्फ लाखों कागजों में वोटर लिस्ट देता है.