संसद के मॉनसून सत्र के दौरान पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार और विपक्ष में सियासी घमासान जारी है. इस दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सभी ने इस हमले की निंदा की. विपक्ष ने भी सरकार और सेना के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया. साथ ही उन्होंने भारतीय सेना के जवानों की तुलना 'टाइगर' से की और कहा कि 'टाइगर को पूरी फ्रीडम देनी पड़ती है, टाइगर को आप बांध नहीं सकते हो.' देखें वीडियो.