कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन में राहुल गांधी ने एक बड़ी बात कही है. उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस शासन में जाति जनगणना नहीं करना एक गलती थी. राहुल गांधी ने कहा, 'अब मैं उस गलती को सुधारना चाहता हूँ.' उन्होंने तेलंगाना का उदाहरण देते हुए बताया कि कॉर्पोरेट क्षेत्र में ओबीसी, दलित और आदिवासियों को बड़े पैकेज नहीं मिल रहे हैं, जबकि लाखों-करोड़ों के पैकेज दूसरों को मिलते हैं.