राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि चुनाव आयोग मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र, कर्नाटक और बिहार तक वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास इस बात का 'एटम बम' है, जिसे वह 5 अगस्त को बेंगलुरु में फोड़ने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि "जो भी यह काम कर रहे हैं, आपको हम छोड़ेंगे नहीं. कुछ भी हो जाए, हम छोड़ेंगे नहीं आपको, क्योंकि आप हिंदुस्तान के खिलाफ़ काम कर रहे हो, ये ट्रीज़न है और कम इससे कम नहीं है."