राहुल गांधी ने "वोट चोरी" का आरोप लगाकर सियासी माहौल गरमा दिया है. उन्होंने कहा है कि "पिक्चर अभी बाकी है". विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार गति बनाए हुए है. यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में प्रदर्शन किया और बिहार में वोटर समीक्षा पर संसद में चर्चा की मांग की जा रही है. कांग्रेस ने 17 अगस्त से 1 सितंबर तक बिहार में "मतदाता अधिकार यात्रा" निकालने की रणनीति तय की है. क्या ये दांव बिहार में काम करेगा?