राहुल गांधी ने वोट चोरी के नए आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र का एक दस्तावेज़ दिखाया, जिसमें एक मोबाइल क्रमांक और 10 अंकों का नंबर था. इसके बाद प्रयागराज के अंजनी मिश्रा नाम के व्यक्ति को लगातार फ़ोन आने लगे. अंजनी मिश्रा का दावा है कि वह 15 साल से यह नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं और उनका वोटर आईडी प्रयागराज का है, महाराष्ट्र से उनका कोई संबंध नहीं है. उनका नंबर गलत तरीके से सार्वजनिक हुआ, जिससे उन्हें मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है.