भारतीय वायुसेना गंगा एक्सप्रेसवे पर आपातकालीन लैंडिंग का अभ्यास कर रही है, जिसमें राफेल लड़ाकू विमान पहली बार टचडाउन करेगा, उत्तर प्रदेश स्थित यह साढ़े तीन किलोमीटर लंबा स्ट्रिप देश का पहला नाइट लैंडिंग सुविधा वाला एक्सप्रेसवे स्ट्रिप है और राज्य का चौथा स्ट्रिप है.