लोनावला में हादसे के बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे हैं. पुणे के पिम्परी चिंचवड़ में स्वप्निल थावड़े अपने 32 साथियों के साथ झरने के पास मस्ती करने आया था, लेकिन तेज बहाव में बह गया. स्थानीय प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन शव नहीं मिला. प्रशासन ने लोगों से बारिश के मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की है.