राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया. राष्ट्रपति ने अपने इस अनुभव को 'अविस्मरणीय' बताते हुए कहा, 'शक्तिशाली राफेल विमान में इस पहली उड़ान ने मुझमें राष्ट्र की रक्षा क्षमताओं में गर्व की एक नई भावना पैदा की है.' बतौर भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर, यह उनकी किसी लड़ाकू विमान में दूसरी उड़ान थी.