उत्तर प्रदेश में 'आई लव मोहम्मद' अभियान के जवाब में 'आई लव महादेव' अभियान शुरू किया गया है. कई शहरों में 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर्स लहराए जा रहे हैं. इसी बीच वाराणसी में मठों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर 'आई लव महादेव' के पोस्टर्स लगाए गए. झांसी से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं, जहां इस तरह के पोस्टर्स दिखाई दिए.