रूस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बीच, पूर्वी लद्दाख में डिसएंगेजमेंट का माहौल देखा जा रहा है. भारतीय सेना के प्रमुख ने बताया कि चीन ने जो भरोसा खोया है, उसे वापस लौटने में समय लग सकता है. हालांकि, यह एक अच्छी शुरुआत है और दोनों देश लगातार नजर रखेंगे कि कहीं चीन घुसपैठ करने की कोशिश तो नहीं कर रहा है. ईस्टर्न लद्दाख में सेना के डिप्लॉयमेंट्स पर भी इसका असर पड़ा है.