राज कपूर की 100वीं जयंती पर आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल के लिए कपूर परिवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम ने राज कपूर को भारत के सॉफ्ट पावर का प्रतीक बताया और उनकी लेगेसी को आगे बढ़ाने के सुझाव दिए. रणधीर कपूर, ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी समेत पूरा परिवार इस मुलाकात में शामिल था. पीएम ने कहा कि वे भी कपूर परिवार का हिस्सा हैं. कपूर परिवार ने इस मुलाकात को यादगार बताया और पीएम के व्यवहार की तारीफ की.