प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर रवाना हो गए हैं. ब्रिटेन में उनका यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि वहां मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. यह समझौता भारत और ब्रिटेन के लिए कई लिहाज़ से बेहद अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री से भी द्विपक्षीय बातचीत होनी तय है. इस बीच, विपक्ष प्रधानमंत्री के इस विदेश दौरे को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है.