पीएम मोदी ने एक आरटीआई रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने श्रीलंका को कच्चाथीवू आईलैंड सौंप दिया था. कांग्रेस के इस फैसले से हर भारतीय नाराज है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत की एकता के खिलाफ है. पीएम ने कच्चाथीवू द्वीप पर RTI रिपोर्ट का हवाला देकर सोशल मीडिया पर ये बात कही. देखें ये वीडियो.