PM Modi Road Show: पीएम मोदी गुजरात दौरे पर वडोदरा पहुंचे. मोदी का वडोदरा में जोरदार स्वागत हुआ. वायुसेना के लिए अब सी 295 विमान भारत में बनेंगे जिसके प्लांट का आज पीएम मोदी स्पेन के पीएम के साथ मिलकर वडोदरा में उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि भारतीय डिफेंस सेक्टर का कायाकल्प 'राइट प्लान, राइट पार्टनरशिप' का उदाहरण. देखें पीएम ने और क्या कुछ कहा.